
GST में कटौती आधिकारिक तौर पर 22 सितंबर से लागू होनी है, लेकिन इसका असर बाजार में पहले ही दिखने लगा है। कार, बाइक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और एफएमसीजी सेक्टर समेत कई उद्योगों ने अपने उत्पादों के दाम में कटौती शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश समेत देश भर में नवरात्र से लागू होने वाली GST कटौती का असर अब बाजार में साफ दिखने लगा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली GST काउंसिल ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। पहले जहां चार स्लैब थे, अब केवल दो मुख्य स्लैब रहेंगे — 5% और 18%। इसके अलावा, जरूरी सामानों को टैक्स से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।
इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को मिलेगा। जीएसटी में हुई कटौती से न सिर्फ ग्राहक के जेब पर असर पड़ेगा, बल्कि ई-कॉमर्स कंपनियां भी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को बेहतर डील देने की तैयारी में जुट गई हैं।
क्या दिख रहा है बाजार में?
कार, बाइक, FMCG सेक्टर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने पहले ही कई प्रोडक्ट के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। कुछ कंपनियां तो जल्द ही और भी कई प्रोडक्ट सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने वाली हैं। त्योहारों को देखते हुए ये कंपनियां सेल और ऑफर की योजना बना रही हैं, ताकि खरीदारों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
ई-कॉमर्स कंपनियों का क्या कहना है?
अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में कहा,
“सरकार का यह कदम ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए खुशी की बात है। इससे न केवल मार्केट में स्थिरता आएगी, बल्कि खरीदारी भी बढ़ेगी। हमारी कोशिश है कि त्योहारी सीजन में ग्राहकों तक तेजी से और सुरक्षित डिलीवरी पहुंचाएं।”
उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से देशभर में ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल शुरू हो रही है, जिसमें लाखों प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलेगी। साथ ही 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट 24 घंटे के भीतर डिलीवर किए जाएंगे।
फायदे क्या हैं?
नई GST दरों के चलते घी, पनीर, छेना जैसे जरूरी खाद्य पदार्थों के दाम कम हुए हैं। छोटे वाहन, घरेलू उपकरण, मेडिकल सामान और जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में भी राहत मिलेगी। इससे लोगों की खरीदारी क्षमता बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।
सरकार का कहना है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वासन दिया है कि टैक्स दरों में बार-बार बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टैक्स ढांचा अब ज्यादा सरल और पारदर्शी हो गया है, जिससे उपभोक्ताओं को सच्ची राहत मिलेगी।



