GST काउंसिल मीटिंग: व्यापारियों की बढ़ी उम्मीदें, इन सेक्टर्स को मिल सकती है राहत l

GST काउंसिल मीटिंग:  जिन चीजों पर 28% जीएसटी लगता है उन्हें 18% और जिन पर 18% जीएसटी है उन्हें 12% या 5% पर किया जा सकता है.GST काउंसिल मीटिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संकेत दिया था कि आने वाले दिनों में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को दिवाली का तोहफा मिलेगा। उनका कहना था कि जीएसटी रिफॉर्म के बाद कई चीजों पर टैक्स में कमी आएगी। अब वही वक्त आ गया है जब व्यापारियों और किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है।

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल की 56वीं बैठक होने जा रही है, जिसमें टैक्स दरों में सुधार और बदलाव पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इसके बाद रोजमर्रा के सामान से लेकर कार और दवाइयों तक कई चीजें सस्ती हो सकती हैं।

कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह के मुताबिक, जीएसटी दरों में बड़े बदलाव की संभावना है। अलग-अलग टैक्स स्लैब की जगह दो स्लैब लागू किए जा सकते हैं। इससे टैक्स स्ट्रक्चर सरल होगा और कारोबारियों को राहत मिलेगी। त्योहारों से पहले यह फैसला व्यापार और खपत दोनों को बढ़ावा देगा।

क्या हो सकता है सस्ता?

  • 1200 सीसी से कम इंजन वाली छोटी कारों पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो सकता है।

  • ऑटो पार्ट्स और 350 सीसी से कम इंजन वाली मोटरसाइकिलें सस्ती हो सकती हैं।

  • होटलों में ठहरने पर जीएसटी 12% से घटकर 5% किया जा सकता है।

  • मूवी टिकट पर टैक्स 12% से घटकर 5% होने की संभावना है।

  • कैंसर की कई दवाओं पर टैक्स शून्य हो सकता है, जबकि अन्य दवाएं भी सस्ती हो सकती हैं।

  • आइसक्रीम, फ्रोजन डेज़र्ट और स्टेशनरी आइटम्स जैसे पेंसिल, किताबें, लैब नोटबुक भी सस्ती हो सकती हैं।

कब लागू होंगे नए रेट?

उम्मीद है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद इसी महीने के आखिर तक नए टैक्स रेट लागू कर दिए जाएंगे। सरकार चाहती है कि त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को राहत मिले। इस फैसले से न सिर्फ बाजार में तेजी आएगी बल्कि कई सेक्टर्स को सीधा फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here