राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ‘स्वच्छता ही सेवा, 2024’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिलाई शपथ

0
48

देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन ऑडिटोरियम में ‘स्वच्छता ही सेवा, 2024’ कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई और राजभवन परिसर में ‘प्लास्टिक बैंक’ का शुभारंभ भी किया।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी के जीवन आदर्शों को अपनाते हुए हमें न केवल अपने परिवेश को स्वच्छ रखना है बल्कि अपने विचारों और कार्यों में भी स्वच्छता लानी है। उन्होंने कहा कि आज से ठीक 10 वर्ष पूर्व गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को मजबूत आधार दिया है। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति इस मिशन में सहयोग दें ताकि उत्तराखण्ड को ‘स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ प्रदेश बनाया जा सकें। राज्यपाल ने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए।

राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से अपील की कि वे प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और प्लास्टिक कचरे का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आग्रह किया हम अपने घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाए। इस अवसर पर राज्यपाल ने वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. अनुपमा की पुस्तक फ्लाइट बियोंड द माउंटेंस(FLIGHT BEYOND THE MOUNTAINS) का विमोचन किया।

कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग धकाते द्वारा प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु चारधाम यात्रा मार्ग पर उपयोग किये जा रहे डिजिटल रिफंड सिस्टम का प्रस्तुतीकरण दिया गया इसमें प्लास्टिक की बोतलों को प्लास्टिक बैंक में जमा करने वाले व्यक्ति को डिजिटल माध्यम से भुगतान होता है।

#Governor #GurmeetSingh #participated #SwachhtaHiSeva #program #administered #oath #SwachhBharatAbhiyan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here