राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की STRIVE थिंक टैंक के संस्थापकों से मुलाकात, उत्तराखंड में चैप्टर खोलने का दिया सुझाव l

देहरादून: राजभवन लखनऊ में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने एक विचारोत्तेजक बैठक के दौरान STRIVE थिंक टैंक के संस्थापक सदस्यों से भेंट की। यह संस्था राष्ट्रीय, सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य कर रही है।

राज्यपाल ने STRIVE के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विचारों का यह आदान-प्रदान उनके इस विश्वास को और मजबूत करता है कि जब शक्ति के संस्थान विचार मंचों से जुड़ते हैं, तो हम मिलकर एक सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

May be an image of 12 people and people studyingउत्तराखंड के लिए STRIVE चैप्टर की सिफारिश

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने STRIVE की पहल को “अत्यंत सराहनीय” बताते हुए सुझाव दिया कि इसका एक चैप्टर उत्तराखंड में भी स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मंच से राज्य के युवा, शोधकर्ता और उद्यमी जुड़ सकें, इसके लिए एक स्थानीय इकाई की जरूरत है। इससे उन्हें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नीति निर्माण और नवाचार से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

विचार से विकास की ओर

यह भेंट सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि रचनात्मक सोच और भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने की एक प्रेरक शुरुआत थी। राज्यपाल ने यह भी संकेत दिया कि इस तरह के विचार मंचों से जुड़े रहकर हम देश और समाज के दीर्घकालिक विकास में योगदान कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here