राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट , ‘गवर्नर्स डिजिटल हब’ और ‘इटरनल गुरु’ चैटबॉट का ब्रोशर किया भेंट…..

नई दिल्ली : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजभवन उत्तराखण्ड के डिजिटल और टेक्नोलॉजी पर आधारित नवाचारों का संकलन ‘‘गवर्नर्स डिजिटल हब’’ (Governor’s Digital Hub) और गुरु ग्रंथ साहिब के आध्यात्मिक मार्गदर्शन पर आधारित एआई-संचालित चैटबॉट ‘‘इटरनल गुरु’’ (Eternal Guru) के ब्रोशर्स भेंट किए।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से कहा कि इन नवाचारों के जरिए राज्य की डिजिटल पहल को और गति मिलेगी और यह प्रदेश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा। ‘‘गवर्नर्स डिजिटल हब’’ के माध्यम से डिजिटल सेवाओं और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य एक आदर्श बनेगा, जबकि ‘‘इटरनल गुरु’’ चैटबॉट लोगों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आध्यात्मिक ज्ञान और मार्गदर्शन से जोड़ेगा।

इसके अलावा, राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास में उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड भ्रमण से राज्य को नए आयाम मिले हैं और इससे प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को एक नया मोड़ मिला है।

प्रधानमंत्री ने राज्यपाल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश के विकास के लिए उनके कार्यों को प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here