राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वन्यजीव प्रबंधन सर्टिफिकेट कोर्स के समापन समारोह में पदक विजेताओं को किया सम्मानित।

देहरादून – भारतीय वन्यजीव संस्थान में बुधवार को आयोजित 39वें वन्यजीव प्रबंधन सर्टिफिकेट कोर्स के समापन समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस पाठ्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर और समकक्ष अधिकारियों को तीन महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

समारोह के दौरान ‘वन्यजीव संरक्षण गोल्ड मेडल’ बेथसेबी लालरेम्रुआती, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, मिजोरम को दिया गया। वहीं ‘सिल्वर मेडल फॉर बेस्ट ऑल राउंड वाइल्डलाइफर’ उमेश, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, राजस्थान को प्राप्त हुआ। ‘सिल्वर मेडल फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट मॉड्यूल’ राहुल उपाध्याय, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, मध्य प्रदेश को प्रदान किया गया।

राज्यपाल ने संस्थान परिसर में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े उत्पादों पर आधारित ‘सोविनियर शॉप’ का भी उद्घाटन किया और ‘जल खाता अभियान’ की शुरुआत की, जो जल संरक्षण को लेकर खासकर स्कूली बच्चों को जागरूक करने का उद्देश्य रखता है।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और कहा, “मानवता का भविष्य पर्यावरण की सुरक्षा और जैव विविधता के संतुलन पर निर्भर करता है। हमें मिलकर इन प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करनी होगी।”

उन्होंने उत्तराखंड की समृद्ध जैव विविधता, खासकर हिम तेंदुए और बाघ संरक्षण में भारतीय वन्यजीव संस्थान के योगदान की सराहना की और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया।

#WildlifeConservation #GurmeetSingh #EnvironmentalProtection #Biodiversity #WaterConservation #Uttarakhand #WildlifeManagement #SustainableFuture #NatureProtection

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here