देहरादून – मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कॉफी टेबल बुक ‘केदारनाथ क्षेत्र में आपदा प्रबंधन पर एक और प्रयास’ का विमोचन किया। इस दौरान यूएसडीएमए (उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के डैशबोर्ड का भी लोकार्पण हुआ।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड एक संवेदनशील राज्य है जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना करता है। उन्होंने विशेष रूप से 31 जुलाई 2024 को श्री केदारनाथ क्षेत्र में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में यूएसडीएमए और अन्य रेखीय विभागों ने मिलकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किए। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपदा के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता की सराहना की।
राज्यपाल ने बताया कि ‘केदारनाथ क्षेत्र में आपदा प्रबंधन पर एक और प्रयास’ पुस्तक उन बहादुर व्यक्तियों और संगठनों को समर्पित है जिन्होंने अपनी निस्वार्थ सेवा से इस आपदा का प्रभाव कम किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से भविष्य में और अधिक बेहतर आपदा प्रबंधन कार्य किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री का संदेश:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस कॉफी टेबल बुक और यूएसडीएमए डैशबोर्ड के लोकार्पण से राज्य में आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आपदा के दौरान स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी सरकार का पूरा सहयोग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल का मार्गदर्शन अहम साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया और प्रभावित क्षेत्र में ध्वस्त सड़कों को जल्द से जल्द पुनः चालू किया गया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा के अच्छे अनुभवों का भी जिक्र किया, जिसमें प्रधानमंत्री का शीतकालीन यात्रा में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यूएसडीएमए डैशबोर्ड की विशेषताएं:
इस डैशबोर्ड से आपदा प्रबंधन प्रणाली को अधिक सटीक, त्वरित और पारदर्शी बनाया जाएगा। आपदा घटनाओं का त्वरित विश्लेषण, निर्णय लेने में सहायता, और सभी जिलों से डिजिटल सूचनाओं का संकलन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य इस डैशबोर्ड द्वारा किए जाएंगे। साथ ही, तीर्थयात्रियों और वाहनों की सूचनाओं का नियमित अपडेट किया जाएगा।
#DisasterManagement #Kedarnath #Uttarakhand #CoffeeTableBook #USDMA #ReliefAndRescue #NaturalDisasters #TechnologyInDisaster #ResilientUttarakhand #SafetyFirst #InnovativeSolutions #UttarakhandGovt #KedarnathRescue #DigitalTransformation #EmergencyManagement #FutureReady