राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पत्नी संग गुरुद्वारे में की अरदास, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना….

डोईवाला। बैसाखी के पावन अवसर पर रविवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) अपनी पत्नी के साथ डोईवाला स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।

राज्यपाल ने बैसाखी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इसे एकता, भाईचारे व समृद्धि का प्रतीक पर्व बताया।

गुरुद्वारे में राज्यपाल का स्वागत गुरुद्वारा प्रधान गुरदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसमें गुरु महिमा का सुंदर वर्णन हुआ।

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्रजीत बिंद्रा, एसपी सिंह, करण वोरा, तजेंद्र सिंह, ईश्वर अग्रवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज नौटियाल और इंद्रजीत सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

#Baisakhi #Uttarakhand #GovernorVisit #Gurudwara #Festival2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here