देहरादून – उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंदर को गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंदर को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने से संबंधित अधिपत्र को पढ़ा।
यह महत्वपूर्ण नियुक्ति राज्य में न्यायिक प्रणाली को और भी मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
#JusticeGuhanathanNarender #UttarakhandHighCourt #GovernorOathCeremony #ChiefJusticeSwearingIn #UttarakhandNews #LegalAppointment #JudicialStrength