गूगल भारत में खोलने जा रहा है अपना फिज़िकल रिटेल स्टोर, एप्पल को मिलेगी कड़ी टक्कर…

नई दिल्ली – गूगल, जो कि अमेरिका के बाहर अपना पहला फिज़िकल रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है, अब भारत के दो प्रमुख शहरों, नई दिल्ली और मुंबई में अपने स्टोर्स खोल सकता है। हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कदम गूगल के भारत में अपनी उपस्थिति को और भी मजबूत करने के लिए उठाया जा सकता है। गूगल के इन स्टोर्स में पिक्सल स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और अन्य हार्डवेयर प्रोडक्ट्स बिकेंगे।

गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। भारत में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया गया है। वर्तमान में गूगल के पास केवल अमेरिका में 5 रिटेल स्टोर्स हैं, लेकिन अब भारत में इनकी शुरुआत हो सकती है।

भारत में गूगल के रिटेल स्टोर का उद्देश्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने दिल्ली और मुंबई में 15,000 स्क्वायर फीट के रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है। इसके अलावा, गुरुग्राम को भी एक संभावित स्थान के रूप में देखा जा रहा है, जहाँ पहले से ही मेटा, ऊबर और यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स मौजूद हैं। गूगल, भारत में एप्पल के साथ मुकाबला करने के लिए अपने रिटेल स्टोर्स की शुरुआत करेगा, जिससे प्रीमियम स्मार्टफोन ग्राहकों को एक और विकल्प मिलेगा।

एप्पल के खिलाफ गूगल की चुनौती

वर्तमान में, भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में एप्पल का 55% बाजार हिस्सेदारी है, जबकि गूगल के पिक्सल फोन का हिस्सा मात्र 2% है। ऐसे में गूगल की योजना एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसे प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए चुनौती पेश करने की है।

#GoogleRetailStore #PixelSmartphone #AppleVsGoogle #IndianMarket #GoogleIndia #PremiumSmartphoneMarket #RetailExpansion #GoogleInIndia #TechNews #GoogleStoreIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here