दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले मिलेगी बकाया राशि।

0
6

देहरादून – दीपावली से पहले राज्य सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का पूरा भुगतान कर देगी। पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

मंत्री बहुगुणा ने बताया कि आंचल द्वारा राज्य के छह स्थानों पर दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आंचल के उत्पादों की बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है।”

किसानों का दुग्ध संघों पर करीब 12.5 करोड़ रुपए और दुग्ध प्रोत्साहन राशि के रूप में 5.89 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसे दीपावली से पहले चुकता किया जाएगा। इससे लगभग 53,000 दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पिछले ढाई साल में दूध के दाम में 8 से 11 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि के परिणामस्वरूप दुग्ध संघ का टर्न-ओवर दो साल में 20.94 करोड़ रुपए से बढ़कर 43.78 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

मंत्री बहुगुणा ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की जानकारी दी। गंगा गाय योजना में पहाड़ी क्षेत्रों के अनुसार बदलाव किए गए हैं और साइलेज पर सब्सिडी को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी गई है।

दीपावली से पहले नैनीताल, यूएसनगर, देहरादून, हरिद्वार, चम्पावत और चमोली में दो दिवसीय दीपावली मेला आयोजित किया जाएगा, जहां आंचल के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही विभागीय प्रचार प्रसार के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

#UttarakhandNews #DairyFarmers #Diwali #festival #AanchalProducts #GovernmentAssistance #LiveStock #Development #SaurabhBahuguna #DairyPayment #Subsidies #RuralEmployment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here