दिव्यांग छात्रों के लिए अच्छी खबर, मुख्यमंत्री धामी ने की मुफ्त कोचिंग और उपकरण वितरण की घोषणा।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। प्रदेश के दिव्यांग छात्रों को अब सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। इसके साथ ही, जिलों में विशेष कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को मुफ्त उपकरण भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी और इसे लागू करने की दिशा में कदम उठाए।

मुख्यमंत्री ने रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके हरिचांद गुरुचांद बंग में विशाल सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 69.19 लाख रुपये की राशि की मंजूरी भी दी। इसके अतिरिक्त, देहरादून में बलभद्र खलंगा मेले के आयोजन के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई।

अन्य मंजूर प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के बेस चिकित्सालय के लिए चण्डाक मोटर मार्ग में एप्रोच रोड बनाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही जिला अस्पताल पिथौरागढ़ का विस्तार करने, ध्वज जयंती माता मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य और देवलस्थल में बाराबीसी महोत्सव के आयोजन के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान मंजूर किया है।

धारचूला में सीपू (गलाती नाला) एवं कालिका नाले में सुरक्षात्मक कार्य, पिथौरागढ़ में राजी जनजाति को प्रशिक्षण देने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, धारचूला-टनकपुर मार्ग पर ओगला मिलान संपर्क मार्ग, मूलघाट से जौलजीवी सड़क मार्ग में तालेश्वर मंदिर के पास स्वागत द्वार निर्माण की मंजूरी दी गई है।

आदर्श ग्राम सभा और अन्य विकास कार्य

गैरसैंण के ग्राम सारकोट को आदर्श ग्राम सभा बनाने, सारकोट से भराड़ीसैण मोटर मार्ग का डामरीकरण कर उसका नाम शहीद स्व. श्री वासुदेव के नाम पर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग स्थित दानवीर कर्ण के मंदिर का सौंदर्यीकरण करने और गैरसैंण को गढ़वाल और कुमाऊं जिलों से जोड़ने के लिए विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

#DivyangStudents #FreeCoaching #DisabilityAwareness #CivilServicePreparation #UttarakhandCM #InclusiveEducation #UttarakhandDevelopment #CommunityBuilding #WelfareForDivyangjans #Pithoragarh #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here