देहरादून – उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 614 लेक्चरर पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (लेक्चरर कैडर ‘ग्रुप-सी’) सेवा परीक्षा-2024 के माध्यम से की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 16 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू: 18 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
फॉर्म संशोधन की प्रारंभिक तिथि: 19 नवंबर 2024
फॉर्म संशोधन की अंतिम तिथि: 28 नवंबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही, NET या SLET परीक्षा में उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
जनरल, OBC और EWS वर्ग: 172.30 रुपये
SC/ST वर्ग: 82.30 रुपये
दिव्यांग वर्ग: 22.30 रुपये
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट [psc.uk.gov.in](http://psc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
#Uttarakhand #GovernmentJob #UKPSC #Lecturer #Recruitment #OnlineApplication #Educationalqualification #StateServiceExam #NotificationDate