राष्ट्रपति आशियाना में युवाओं के लिए सुनहरा मौका: बनें स्कॉलर गाइड, पाएं रोज़ाना 1200 रुपये….

 

देहरादून : अगर आप भी देश की विरासत से जुड़कर करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। राजधानी स्थित राष्ट्रपति आशियाना में युवाओं के लिए स्कॉलर गाइड बनने का शानदार अवसर खुल गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इच्छुक युवा 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

स्कॉलर गाइड के लिए योग्यता और लाभ

राष्ट्रपति आशियाना में स्कॉलर गाइड के रूप में सेवा देने वाले युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल पर काम करने का अनुभव मिलेगा। चयनित गाइड्स को प्रतिदिन ₹1200 का मानदेय भी दिया जाएगा।
जरूरी योग्यताएं:

  • भारतीय नागरिकता
  • प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन पास
  • हिंदी और अंग्रेजी में दक्षता
  • गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोलियों का ज्ञान लाभकारी
  • कहानी कहने और प्रभावशाली संवाद कौशल
  • पर्यटन, म्यूजियम या हेरिटेज से जुड़े अनुभव को प्राथमिकता
  • टूरिज्म में डिप्लोमा हो तो अतिरिक्त लाभ
  • दिव्यांग पर्यटकों के लिए साइन लैंग्वेज की समझ भी जरूरी

आवेदन के लिए उम्मीदवार अपने हस्ताक्षरित रिज्यूमे और स्वप्रमाणित दस्तावेज manager.ashiana@rb.nic.in पर भेज सकते हैं।

Rashtrapati Ashiana Opens to Public: Explore India's Presidential Retreat |  Dehradun News - Times of India

राष्ट्रपति आशियाना: ऐतिहासिक महत्व और भविष्य की चमक

राष्ट्रपति आशियाना का इतिहास 1838 से जुड़ा है, जब इसे गवर्नर जनरल के अंगरक्षक के घोड़ों के ग्रीष्मकालीन शिविर के रूप में विकसित किया गया था। बाद में 1976 में इसे राष्ट्रपति निवास में तब्दील कर दिया गया। आशियाना की मेजबानी में कई महामहिम राष्ट्रपति रह चुके हैं।
237 एकड़ में फैले इस परिसर में भव्य आशियाना भवन, एनेक्सी कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, अस्तबल और फलों के सुंदर बाग शामिल हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे आम जनता के लिए खोलने का फैसला लिया है, जिससे यह स्थान जल्द ही एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है।

इस गर्मी में राष्ट्रपति आशियाना में एक विशाल पार्क का भी शिलान्यास होने जा रहा है। इससे यह स्थल न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से, बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी बड़ी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।

जल्दी करें आवेदन!

अगर आप भी भारत के गौरवमयी इतिहास का हिस्सा बनना चाहते हैं और स्कॉलर गाइड के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें। 30 अप्रैल से पहले आवेदन करना न भूलें!

 

 

#RashtrapatiAshiana #ScholarGuide #JobAlert #TourismJobs #PartTimeJobs #StudentOpportunity #HeritageGuide #RashtrapatiBhavan #ApplyNow #CareerOpportunity

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here