मंदिर जाकर माफी मांगो, सलमान खान को बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी, पुलिस में मचा हड़कंप।

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर भेजी गई है। धमकी भरे संदेश में सलमान से मंदिर जाकर माफी मांगने या पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

सलमान के लिए दो रास्ते, माफी मांगने या पांच करोड़ रुपये देने की धमकी
सूत्रों के मुताबिक, धमकी में सलमान खान को दो रास्ते दिए गए हैं – पहला, अगर वह अपनी जान बचाना चाहते हैं, तो उन्हें मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी, या दूसरा, उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे। अगर अभिनेता इन दोनों में से किसी भी शर्त को पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई है। यह सलमान को एक हफ्ते में मिली दूसरी धमकी है।

व्हाट्सएप पर भेजा गया संदेश, खुद को बिश्नोई का भाई बताया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को बीती रात व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश मिला। संदेश में दावा किया गया कि भेजने वाला व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। संदेश में लिखा था, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर पांच करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ऐसा नहीं करते, तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।”

पिछले महीने भी मिली थी ऐसी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली हो। 30 अक्टूबर को भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को इसी प्रकार का एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था। तब सलमान से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक व्यक्ति को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार भी किया था।

पुलिस की जांच जारी
मुंबई पुलिस ने इस नए धमकी संदेश की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सलमान की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस धमकी के बाद एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

सलमान खान की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनके समर्थक और बॉलीवुड उद्योग इस प्रकार की घटनाओं की लगातार आलोचना कर रहे हैं।

सुरक्षा बढ़ाई गई
इस बीच, पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार की जान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा अतिरिक्त उपाय किए गए हैं।

#SalmanKhan #LawrenceBishnoi #MumbaiPolice #ThreatMessage #BollywoodNews #SalmanKhanThreat #MumbaiTrafficControl #MumbaiNews #Security #ActorThreat #MumbaiCrime

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here