उत्तराखंड के स्कूलों में गूंजेगा गीता ज्ञान, हर दिन पढ़े जाएंगे श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक अहम और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का नियमित पाठ शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय छात्रों में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार अब हर दिन की प्रार्थना सभा में गीता का एक श्लोक पढ़ा जाएगा और उसका संक्षिप्त अर्थ एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषण भी बच्चों को समझाया जाएगा।

इस पहल के तहत प्रत्येक सप्ताह एक श्लोक को ‘सप्ताह का श्लोक’ घोषित किया जाएगा, जिस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि छात्र उसके गहरे भावार्थ को आत्मसात कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here