मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जर्मनी के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने की मुलाकात, कौशल विकास और रोजगार पर हुई चर्चा।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने मुख्यमंत्री आवास पर भेंट की। इस मुलाकात के दौरान हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री और कंबोज के बीच प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया है और इस दिशा में कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की बढ़ती मांग के दृष्टिगत राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

#UttarakhandCM #PushkarSinghDhami #RahulKamboj #SkillDevelopment #YouthEmpowerment #GlobalEmploymentOpportunities
#UttarakhandYouth #SkilledLaborForce #ForeignEmployment #TrivendraSinghRawat #EmploymentOpportunities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here