रुड़की में छावनी के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल।

0
48

हरिद्वार/लक्सर – उत्तराखंड के लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास शनिवार सुबह पौने सात बजे एक खाली गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया। यह सिलिंडर ढंडेरा रेलवे स्टेशन से करीब 300 मीटर आगे, ट्रैक पर पड़ा मिला।

सूचना के अनुसार, बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचित किया कि ट्रैक पर एक गैस सिलिंडर पड़ा है। इसके बाद सुरक्षा बल पोस्ट लक्सर के एसआई नरेंद्र सिंह नेगी और रुड़की के एएसआई बसंत लाल मौके पर पहुंचे।

मौके पर क्या हुआ?

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, गैस सिलिंडर किमी 1553/1 अप लाइन के बीच पाया गया। जब रेलवे टीम ने सिलिंडर को उठाया, तो पता चला कि वह खाली था। इस पर ढंडेरा स्टेशन मास्टर ने सिलिंडर को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया, जबकि जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सुरक्षा चिंताएं बढ़ीं

रुड़की रेलवे स्टेशन की अहमियत को देखते हुए यह घटना सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रही है। यह स्टेशन उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र है, जहां 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज होता है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है, और इसे पूर्व में भी उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं।

साजिश की आशंका

गैस सिलिंडर मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे किसी बड़ी साजिश से जोड़ रहे हैं, लेकिन जीआरपी के अधिकारी ने इस साजिश से इनकार किया है और मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है।

रेलवे स्टेशन की भूमिका

रुड़की रेलवे स्टेशन की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि यह विश्व प्रसिद्ध आईआईटी कॉलेज, बीईजी सेंटर, और दरगाह पिरान कलियर के लिए प्रमुख प्रवेश द्वार है। इसके अलावा, कुंभ जैसे बड़े आयोजन में भी इस रेलवे स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

जांच जारी है और रेलवे प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है।

#Haridwar #Laksar #Uttarakhand #RailwayTrack #GasCylinder #Train #Railway #Security #Investigation #Sensitive #Conspiracy #IITCollege #Safety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here