Home crime गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र की मौत, फरार ट्रक चालक ऋषिकेश से गिरफ्तार…

गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र की मौत, फरार ट्रक चालक ऋषिकेश से गिरफ्तार…

पौड़ी/श्रीनगर – आखिरकार गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र अंकित की मौत के मामले में फरार ट्रक चालक को पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने विशेष प्रयासों के बाद गिरफ्तार किया, जो बुलेट को टक्कर मारकर फरार हो गया था। इस हादसे में बुलेट सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।

क्या था मामला?
13 जनवरी 2025 की रात श्रीनगर कोतवाली पुलिस को एक सड़क हादसे की सूचना मिली, जिसमें बुलेट में आग लगी हुई थी और बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने घटना की जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने आधुनिक तकनीक (सीसीटीवी कैमरे) और मैनुअल पुलिसिंग का सहारा लिया और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे संदिग्ध ट्रक की पहचान की गई।

ऋषिकेश से आरोपी गिरफ्तार
आखिरकार पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम कुंवर सिंह है, जो रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि के पठालीधार डांगी का निवासी है। ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे में बुलेट सवार एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित की मौत हो गई थी, जो काशीपुर का निवासी था।

#GarhwalUniversity #TruckDriverArrested #BulletAccident #PauriNews #AnkitDeath #Rishikesh #RoadAccident #PauriPolice #HNBUniversity

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here