Ganga Flood Alert: गंगा में बढ़ा जलस्तर, हरिद्वार पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील!

हरिद्वार: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि पुलिस और राहत टीमें लगातार घाटों पर मौजूद रहकर लोगों को सतर्क कर रही हैं और संवेदनशील इलाकों से हटाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं एवं अपने पशुओं को नदी की ओर न ले जाएं, जल स्तर अचानक बढ़ सकता है।

साथ ही वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे अपने वाहन जलभराव या खतरे वाले क्षेत्रों से तुरंत हटा लें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही यात्रा करें। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here