चार वर्षीय तृषा की स्कूल बस से गिरकर मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप…

गदरपुर: गदरपुर के पिपलिया नंबर एक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आनंद पब्लिक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली चार वर्षीय तृषा की स्कूल बस से गिरने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना स्कूल छुट्टी के बाद उस वक्त हुई जब बच्ची बस में घर लौट रही थी।

जानकारी के अनुसार, तृषा की दादी ने देखा कि उनकी पोती बस में नहीं दिख रही थी, और तब तक ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया। जब तक परिजनों ने देखा, तब तक बच्ची बस के टायर के नीचे आ चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्हें तुरंत रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तृषा को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद, परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने बस चालक और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। तृषा का परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है और उन्हें न्याय की उम्मीद है। इस मामले में पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीन दिन पहले ही तृषा का नर्सरी क्लास में दाखिला हुआ था, और यह हादसा उस मासूम की जिंदगी की चोटी पर आकर एक दर्दनाक मोड़ पर आ गया। परिवार और ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और न्याय की मांग की है।

#SchoolBusAccident #ChildFatality #NegligenceAllegations #TragicIncident #GadarpurNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here