देहरादून – मंगलवार को राजभवन में मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड में रहने वाले इन राज्यों के नागरिकों ने अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने इस अवसर पर इन राज्यों के नागरिकों को प्रदेश की ओर से स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं की सराहना की। राज्यपाल ने बताया कि उन्हें इन राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला था और वह इन राज्यों से गहरे रूप से जुड़े हुए हैं।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि “भारत की असली ताकत उसकी विविधता में निहित है। हमारे देश की अलग-अलग राज्य परंपराएं, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर हमारी एकता और गौरव को बढ़ाती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि स्थापना दिवस जैसे आयोजन सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हैं, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करते हैं।
इस दौरान आयोजन में स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के पारंपरिक नृत्य और संगीत के आयोजन प्रमुख थे।
#MeghalayaFoundationDay #ManipurFoundationDay #TripuraFoundationDay #CulturalExchange #UnityInDiversity #NorthEastIndia #StatehoodCelebrations #IndianCulture #GovernorSpeech #CulturalPrograms #IndiaUnity #DiversityInIndia #NorthEastCulture #IndianHeritage #EstablishmentDayCelebration