हल्द्वानी और नैनीताल के दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दो दिन रूट रहेंगे डायवर्ट

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन आज और कल नैनीताल और हल्द्वानी के भ्रमण पर रहेंगे। जिसके चलते शहर में डायवर्जन और ट्रैफिक प्लान जारी किया है। ऐसे में आप अगरघर से निकल रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें। वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

हल्द्वानी व नैनीताल के दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार और मंगलवार को नैनीताल और हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद सोमवार को पंतनगर से हल्द्वानी पहुंचेंगे। जिसके चलते रूट डायवर्ट किए गए हैं। सीओ यातायात नितिन लोहनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 27 व 28 अक्तूबर के लिए प्लान जारी किया गया है।

VIP रूट पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिंबधित

सीओ यातायात ने बताया कि 27 अक्टूबर को 11 बजे फ्लीट के हल्द्वानी पार होने तक पूरे वीवीआईपी रूट पर समस्त भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फ्लीट के पंतनगर से हल्द्वानी की ओर आने पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आने वाले समस्त वाहनों को लालकुआं ओवर ब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोका जाएगा। हल्द्वानी से ज्योलीकोट, नैनीताल की ओर का सारा ट्रैफिक भीमताल तिराहा काठगोदाम से भीमताल की ओर भेजा जाएगा।

कैंची धाम से प्रस्थान से पहले होगा जीरो जोन 

फ्लीट के मोतीनगर पास करने पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा। फ्लीट के तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) को पास करने पर इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी के दोनों कटों पर मुख्य मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा।

इसके साथ ही भीमताल की ओर से हल्द्वानी की ओर आने वाले ट्रैफिक को भीमताल मोड़ पर काठगोदाम से पहले भीमताल पुल पर रोका जाएगा। जबकि वीवीआईपी के कैंची धाम से प्रस्थान करने से 15 मिनट पहले जीरो जोन की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here