हरिद्वार – खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर गोलीबारी करने के आरोपी पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को अभी 14 दिनों तक और जेल में रहना पड़ेगा। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। फिलहाल, चैंपियन हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती हैं। तबीयत खराब होने के कारण 20 फरवरी को वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि आज 20 फरवरी को हरिद्वार कोर्ट में उनकी पेशी होनी थी, जहां उनकी हिरासत पर फैसला होना था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि 26 जनवरी को प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर पहुंचे थे। आरोप है कि चैंपियन ने विधायक के स्टाफ के साथ मारपीट की और दफ्तर पर कई राउंड फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।
पुलिस ने चैंपियन को उसी दिन देहरादून से गिरफ्तार किया था और 27 जनवरी को उन्हें हरिद्वार कोर्ट में पेश किया गया था। तब से वह हरिद्वार जेल में बंद हैं। 15 फरवरी को उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती किया गया।
चैंपियन के स्वास्थ्य को लेकर हरिद्वार जिला हॉस्पिटल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. विकासदीप ने बताया कि अब चार डॉक्टरों का पैनल उनकी जांच कर रहा है, जिसमें रुड़की सरकारी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. प्रणव प्रताप भी शामिल हैं। कुछ टेस्ट भी किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य को लेकर कोई ठोस बयान दिया जा सकेगा।
#Haridwar #PranavSinghChampion #UmeshKumar #CourtHearing #PoliceArrest #Hospitalization #JudicialCustody #GunFiring #LegalBattle #CrimeNews #HealthUpdate #ChampionInJail #HaridwarNews