देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज डोईवाला व्यापार संघ ने बाजार बंद करने का आह्वान किया था, जो पूरी तरह से सफल रहा। आज सुबह से ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और डोईवाला चौक पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए, अचानक प्रेमचंद अग्रवाल स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे। जैसे ही वह पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति पर आभार व्यक्त करते हुए माइक संभाला और सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारों से की और कहा, “मुझे जैसे ही यह पता चला कि आपने मेरे इस्तीफे के बाद अपने प्रतिष्ठान बंद किए हैं, तो मैं आपका धन्यवाद अदा करने के लिए यहां पहुंचा हूं। मुझे आपका प्यार मिला है और मैं इसके लिए आभारी हूं।”
प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे कहा, “आपका गुस्सा कुछ हद तक जायज हो सकता है, लेकिन हमें राज्य के विकास में जुटना होगा। मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि आप अपने प्रतिष्ठान खोलें। हम सब मिलकर उत्तराखंड के विकास की दिशा में काम करेंगे।”