देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज को लेकर डीजीपी को नसीहत दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पुलिस प्रशासन में इंटेलिजेंस सर्विस को इस पर ध्यान देना होगा। साथ ही प्रदेश में जो पुलिस के मुखिया हैं उनकी यह जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी को निभाने के लिए उन्हें प्राथमिकता देनी होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा है कि डेमोग्राफिक चेंज एक चिंताजनक विषय है। चुकी उत्तराखंड सीमांत क्षेत्र के साथ-साथ अति संवेदनशील प्रदेश है। कहा कि इस मामले पर प्रबुद्धजन चिंता जता रहे है। लेकिन समाज ने जागरूकता का परिचय भी दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समाज यदि जागरूक हो जायेगा तो स्वतः ही काफी हद तक कम हो जायेगी।