पूर्व सीएम हरीश रावत का मंत्री गणेश जोशी पर तीखा हमला, कहा जोशी भ्रष्टाचार के सर्वांगीणता के प्रतीक है

देहरादून – आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीखा हमला बोला है।

हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा सरकार में गणेश जोशी भ्रष्टाचार के सर्वांगीणता के प्रतीक है। कहा कि यहां के नदी नाले खाले चीख – चीख कर कह रहे हैं। हमारा अपराधी कौन गणेश जोशी-गणेश जोशी। कहा कि नदी खाले यह भी बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री धामी इस पर मौन क्यों हैं।

एक सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि किसी एक पत्रकार मित्र ने मुझे बताया था कि गणेश जोशी यह कह रहे हैं कि आय  से अधिक संपत्ति मामले मैं अकेले नहीं हूं। मेरे जैसे कई और हैं।

कहा कि गणेश जोशी पर लगे आय अधिक संपत्ति का मामला गंभीर है। बताया कि पहले सीबीआई उनके विभाग की जांच कर रही है। साथ ही ग्राम्य विकास में सिंचाई में घोटाले का मामला भी उठा है। सैन्य धाम के नाम पर खुली लुट समाचार चैनलों ने खुल कर दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here