पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की में मां गंगा की पूजा अर्चना की , सरकार पर उठाए गंभीर सवाल….

रूडकी : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने लक्ष्मी नारायण घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और आरती में भाग लिया। इस दौरान रावत ने मां गंगा से प्रार्थना करते हुए कहा कि रुड़की में मां गंगा की आरती का आयोजन एक अच्छा प्रयास है और यह क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान रुड़की गंगनहर को वाटर स्पोर्ट्स क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव था, लेकिन यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे सत्ता में बैठे लोगों को सद्बुद्धि दे और रुड़की जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

रावत ने आगे कहा कि रुड़की देवभूमि का प्रवेश द्वार है और यहां इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों का होना एक सकारात्मक कदम है। इसके साथ ही उन्होंने सोलानी पुल के निर्माण में हो रही देरी पर भी सरकार को कड़ी नसीहत दी, और कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इकबालपुर चीनी मिल के मामले में भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के 100 करोड़ रुपये हड़पने की कोशिश कर रही है, जो कि बेहद निंदनीय है। इसके अलावा, रावत ने रुड़की में निगम से विधायक बनने वाले नेताओं के बारे में भी कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अब ये नेता निगम की जमीनों पर कब्जा करके बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं, और इस पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं, वक्फ बिल में संशोधन के बारे में रावत ने कहा कि जिन लोगों के लिए यह बदलाव किया जा रहा है, वही लोग इससे खुश नहीं हैं। उनका कहना था कि सरकार वक्फ के असली उद्देश्य को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो समाज के लिए ठीक नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here