पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जीत का किया दावा, कहा भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिलेगी करारी हार।

0
101

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का स्वराज आश्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है उन्होंने भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह से पूछा की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर तो आप सवाल कर रहे हैं? लेकिन आप भूल गए की आपने खुद पीडीपी से गठबंधन किया जिसके बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद भी फैला? हरीश रावत ने फिर दोहराया कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार मिलेगी, वहां के लोग हमारे गठबंधन के साथ है और भाजपा का गठबंधन नापाक है।

वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए? उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिल पारित होने के बाद प्रवर समिति को भेजना संसदीय परंपराओं की अवमानना है। प्रवर समिति को भेजने से पहले इन्हें नया बिल सदन में पेश करना चाहिए था क्योंकि सरकार प्रदेश में निकाय चुनाव कराने से डर रही है उसे हार का डर सता रहा है, हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और जल्द से जल्द राज्य में निकाय चुनाव कराने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here