Home राज्य उत्तराखण्ड भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बिगड़ी तबियत, देहरादून...

भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बिगड़ी तबियत, देहरादून रेफर…

हरिद्वार – भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को शनिवार देर रात खूनी दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की निगरानी में तीन दिनों तक इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें देहरादून रेफर किया गया है, जहां उन्हें बेहतर उपचार और विस्तृत जांच दी जाएगी।

खूनी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
शनिवार रात पेट में तेज दर्द और खूनी दस्त की शिकायत के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उनकी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी और ब्लड रिपोर्ट की जांच की। जांच में कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस की समस्या सामने आई, लेकिन मल में खून आने की वजह से चिकित्सकों ने चिंता जताई और उन्हें उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर करने का निर्णय लिया।

वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था इलाज
अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज की देखरेख में डॉ. मनीष, डॉ. स्वाति वर्मा और डॉ. पंकज उनकी देखभाल कर रहे थे। उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन विशेषज्ञों ने उनके इलाज के लिए देहरादून जाने की सलाह दी।

सेकंड ग्रेड फैटी लीवर भी पाया गया
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उनके सेकंड ग्रेड फैटी लीवर की समस्या भी सामने आई। इससे उनकी सेहत को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार गैस्ट्रोएन्टराइटिस और फैटी लीवर का इलाज एक साथ जरूरी है।

देहरादून में होगी आगे की जांच
चैंपियन को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा गया था, लेकिन अब उन्हें देहरादून रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज और विस्तृत जांच की जाएगी।

#KunwarPranavSinghChampion #Haridwar #Gastroenteritis #FattyLiver #MedicalCare #HealthUpdate #DehradunTreatment #BJPFormerMLA

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here