महाकुंभ का औपचारिक समापन, पीएम मोदी ने कहा- “एकता का महायज्ञ हुआ संपन्न”…

नई दिल्ली – आस्था के सबसे बड़े संगम यानि महाकुंभ का आज औपचारिक समापन हो रहा है। महाकुंभ के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ।” उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के 45 दिनों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक आयोजन था जिसमें 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ जुड़ी।

महाकुंभ: एकता का महाकुंभ
पीएम मोदी ने अपने लेख में कहा, “22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैंने देवभक्ति से देशभक्ति की बात कही थी। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सभी देवी-देवता, संत-महात्मा, बाल-वृद्ध, महिलाएं-युवाओं ने देश की जागृत चेतना का साक्षात्कार किया। यह महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां भारत के 140 करोड़ लोग एक ही पर्व से जुड़कर अपनी आस्था का इज़हार करने पहुंचे।”

महाकुंभ: दुनिया को हैरान करने वाला आयोजन
प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रयागराज में हुआ महाकुंभ आयोजन, आधुनिक युग के प्रबंधन विशेषज्ञों के लिए अध्ययन का विषय बन गया है। दुनिया हैरान है कि एक नदी तट पर, त्रिवेणी संगम पर लाखों लोग बिना किसी औपचारिक निमंत्रण के जुटे।” उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों को श्रद्धा के साथ महाकुंभ का हिस्सा बनने का अवसर मिला।

महाकुंभ का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि युवा पीढ़ी के इस उत्साह से यह सिद्ध होता है कि वे भारत की संस्कृति और परंपराओं के वाहक हैं। महाकुंभ के आयोजन ने यह साबित किया कि भारत एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है।

नदियों की स्वच्छता और हमारी जिम्मेदारी
पीएम मोदी ने कहा, “महाकुंभ ने हमें नदियों की स्वच्छता का महत्व समझाया है। हमें अपनी नदियों को जीवनदायिनी मानते हुए उनकी स्वच्छता को सुनिश्चित करना चाहिए।” उन्होंने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों की पवित्रता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।

महाकुंभ के सफल आयोजन में लोगों का आभार
प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार, प्रशासन, और प्रयागराज के निवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन में हर एक व्यक्ति ने श्रद्धा भाव से योगदान दिया है।

आगे का रास्ता: एकता और विकास
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ की आध्यात्मिक चेतना और एकता की धारा निरंतर बहती रहेगी। उनका विश्वास है कि भारत एकता के महाकुंभ से प्रेरित होकर एक विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ेगा।

#Mahakumbh #UnityInDiversity #SpiritualAwakening #PMModi #Prayagraj #IndianCulture #ReligiousUnity #NewIndia #VibrantIndia #GangaYamunaSaraswati #IndianYouth #SacredRivers #KumbhMela #IndiaRising #NationalAwakening #InspirationFromKumbh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here