रामनगर में जंगल का आतंक: लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों पर बरसाईं गोलियां, एक गिरफ्तार…

रामनगर (उत्तराखंड): तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज में वन तस्करों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते दिन गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, बहादुरी दिखाते हुए वनकर्मियों ने एक तस्कर को धर दबोचा, जबकि उसका मुख्य सरगना समेत अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

घटना रामनगर रेंज अंतर्गत गुलजारपुर बीट के लॉट संख्या-03 की है। जानकारी के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान टीम को पेड़ काटने की आरी की आवाज सुनाई दी। जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां तस्कर अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे थे। वनकर्मियों को देखते ही तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल में भागने लगे।

टीम ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी — मनजीत सिंह पुत्र गजन सिंह, निवासी केलाखेड़ा, बाजपुर — को मौके से पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा (315 बोर), जिंदा कारतूस और लकड़ी काटने की आरा मशीन बरामद की गई है।

मुख्य आरोपी शमशेर सिंह, जो पहले भी वन अपराधों में संलिप्त रहा है, इस वारदात का सरगना बताया जा रहा है। उसके साथ पिंटू, सत्ता सिंह, राणा सिंह और एक अन्य तस्कर भी मौके से फरार हो गए।

डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here