एशिया कप सॉफ्टबॉल में टिहरी के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा, थाईलैंड में होगी प्रतियोगिता…

ऋषिकेश – एशिया कप सॉफ्टबॉल में टिहरी जनपद के पांच खिलाड़ी भारतीय अंडर-23 टीम का हिस्सा होंगे। यह खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले रहे हैं और 2 से 7 जून तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशिया कप सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टिहरी जनपद के प्रिंस पाल, दक्ष काला, रघुदास, विशु गुप्ता और चंदन शर्मा का चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता की शीर्ष दो टीमें वर्ष 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप में भाग लेंगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि टिहरी जनपद के खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए चयन जनपद के लिए गर्व की बात है।

राष्ट्रीय खेलों में टिहरी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 103 पदकों के साथ सातवें स्थान पर रहा। टिहरी जनपद के खिलाड़ियों ने कुल 10 पदक जीते, जिसमें 5 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल हैं। यह प्रदर्शन जिले के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, और इसे क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रमाण माना जा रहा है।

वाटर स्पोर्ट्स के लिए बच्चों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
टिहरी जनपद में बच्चों के लिए वाटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यह शिविर जिला प्रशासन और खेल विभाग के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पर्यटन विभाग और आईटीबीपी भी योगदान देंगे। इसके तहत बच्चों को जल क्रीड़ा के विभिन्न खेलों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उनके कौशल का विकास हो सके। जल्द ही जिलाधिकारी की ओर से इस योजना के लिए कार्यवृत्त जारी किया जाएगा।

#AsiaCupSoftball #TehriPlayers #IndianTeam #NationalGames #WaterSports #SportsInIndia #YouthTraining #TehriSports #Softball #TehriPride #SportsAchievements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here