देहरादून – आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन, हाईस्कूल के छात्रों ने इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा दी, जबकि 12वीं के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के तनाव से दूर रहें और पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। सीएम ने कहा, “आपकी मेहनत ही आपकी सफलता की कुंजी है और मैं विश्वास करता हूं कि आप सभी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन करेंगे।”
देशभर में शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड के छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे तक चली।
#CBSE #BoardExams #Dehradun #CMPushkarSinghDhami #StudentSuccess #Uttarakhand #ExamTime #Education