हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर गोलीकांड से सनसनी फैल गई है। जमालपुर कलां स्थित दयाल एनक्लेव कॉलोनी में 18 वर्षीय सुमित चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुमित अपने कुछ साथियों के साथ कॉलोनी में मौजूद था…तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। देखा गया कि सुमित के सीने से खून बह रहा था। साथी युवक उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए…जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कनखल थाना पुलिस समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सुमित को गोली किसी ने मारी या फिर देसी तमंचे से खेलते वक्त दुर्घटनावश फायर हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है।
गौरतलब है कि बीते पांच दिनों में यह गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना है। 25 सितंबर को कटारपुर गांव में भी एक युवक को गांव के ही एक अन्य युवक ने गोली मार दी थी। हालांकि उस घटना में युवक की जान बच गई थी।
फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में दहशत का माहौल है