रुड़की में दिनदहाड़े फायरिंग: व्यापारी को गोली मारकर फरार हुए हमलावर

रुड़की: शहर के गणेशपुर मोहल्ले में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार दो युवकों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। घायल व्यापारी की पहचान निखिल शर्मा के रूप में हुई है, जो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सेनेट्री की दुकान चलाते हैं। गोलीबारी की यह घटना करीब दोपहर दो बजे के आसपास हुई…जब दुकान पर बैठे निखिल पर अचानक हमला किया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं…जिनमें हमलावर कैमरे में कैद हुए बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।

पीड़ित निखिल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में अक्षित उर्फ शिकारी, निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर, और देव गुर्जर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश में दो टीमें गठित कर दी गई हैं।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here