देहरादून – त्यूणी के रडू गांव के खेड़ा रूपाहा क्षेत्र में बीती रात भीषण आग लगने से तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि जब आग लगी, तब सभी परिवार के सदस्य खेती-बागवानी के काम से अपने बगीचों में गए हुए थे। आग पास के जंगल से फैलकर लकड़ी से बने दो मंजिला आवासीय भवनों में लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग बुझाने में कोई सफलता नहीं मिल पाई। तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने क्षेत्रीय पटवारी से घटना की जांच रिपोर्ट जल्द देने को कहा है।
घटनास्थल पर पीड़ित परिवारों की छानियां पूरी तरह से जल गईं, जिसमें घर का सारा सामान भी नष्ट हो गया। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों से नुकसान की जांच रिपोर्ट त्वरित रूप से देने की अपील की है।
#Dehradun #FireIncident #RaduVillage #KhedaRoopaha #Tyuni #JungleFire #WoodenHouse #Disaster #Farmers #ReliefDemand #GovernmentHelp #TehsildarReport