नैनीताल के मल्लीताल में ओल्ड लंदन हाउस में फिर लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख, दमकल ने बमुश्किल पाया काबू l

एक माह पहले भी आग की चपेट में आ चुका ऐतिहासिक भवन, इस बार भी पुराने हिस्से में आग से हुआ बड़ा नुकसान lनैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ओल्ड लंदन हाउस नामक ऐतिहासिक भवन में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग रात करीब 3 बजे लगी और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से 3 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल आग पर नियंत्रण पाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर दमकल की टीम को मौके पर तैनात रखा गया है। आग लकड़ी से बने पुराने हिस्से में लगी थी और प्रारंभिक जांच में आतिशबाजी के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि 27 अगस्त 2025 की रात भी इस ऐतिहासिक भवन के एक हिस्से में आग लगी थी, जिसमें लगभग 70% हिस्सा जलकर राख हो गया था और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने के समय दमकल कर्मी मौके पर समय पर पहुंचे, लेकिन पानी की कमी के कारण आग पर काबू पाने में देर हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here