

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से रोस्टोरेंट का सारा सामना जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हल्द्वानी में रेस्टोरेंट में आग लगने से मची अफरा-तफरी
हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट नगर में बीती देर रात एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रेस्टोरेंट तब तक जलकर खाक हो गया था।
सामान जलकर खाक होने से लाखों का नुकसान
आग लगने के कारणों में रेस्टोरेंट स्वामी ने बताया कि रेस्टोरेंट के पास ही लगे बिजली के पोल से देर रात अचानक तेज स्पार्किंग होने के बाद आग लगी और तेजी से पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया।
रेस्टोरेंट स्वामी ने आरोप लगाया कि कई बार बिजली विभाग को पोल पर लटक रहे ढीले तारों और खराब कनेक्शन की जानकारी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें ठीक नहीं किया गया और आखिरकार विभाग की लापवाही के कारण ये नुकसान हो गया।



