आर्थिक मदद और शव ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा, मुख्यमंत्री धामी ने जरूरतमंदों के लिए की घोषणा।

0
12

देहरादून – हल्द्वानी में एक बहन द्वारा अपने भाई का शव गाड़ी की छत पर बांधकर घर ले जाने की घटना ने सरकार को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में अविलंब एक मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने के निर्देश दिए। अब, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अगर किसी परिवार के पास पैसे नहीं हैं, तो जिलाधिकारी एंबुलेंस के माध्यम से शवों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

सीएम धामी ने बैठक में कहा कि जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, जरूरतमंदों को यह जानकारी दी जाएगी कि वे किस प्रकार एयर एंबुलेंस की सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, यदि किसी मृतक के परिवार के पास दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं हैं, तो उनके लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी अपने स्तर पर मृतक के शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे और इस कार्य में कोई भी आर्थिक समस्या न आने पाए।

#Haldwani #Uttarakhand #CMPushkarSinghDhami #GovernmentAction #SOP #EmergencyServices #AmbulanceService #AirAmbulance #EconomicAssistance #FuneralAssistance #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here