चम्पावत – लोहाघाट चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के पास आज सुबह स्कूटी और बुलेरो के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार ललित मुरारी (39) गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ललित मुरारी चंपावत से लोहाघाट आ रहे थे और अपने आगे चल रहे कैंटर को ओवरटेक कर रहे थे, तभी सामने से आ रही बुलेरो से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी उछलकर कैंटर की चपेट में आ गई।
इस दुर्घटना में बुलेरो सवार हेम पाठक (47), कमला पाठक (45), ललित पाठक (42) और चालक सतीश चंद (38) भी घायल हो गए। साथ ही, कैंटर चालक को भी हल्की चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल स्कूटी सवार को चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा।
कोतवाल नेगी ने बताया कि सभी घायलों को जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर प्रदीप कृष्ण ने जानकारी दी कि दो घायलों का सीटी स्कैन किया जा रहा है और उनका उपचार जारी है। इस हादसे में दुखद बात यह रही कि घायल व्यक्ति काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
#LohaghatAccident #ScootyAndBoleroCrash #ChampawatNews #RoadAccident #IndiaRoadSafety #TrafficAccident #Chandpur #Injury #ChampawatHospital #EmergencyResponse #IndianHighway