हरिद्वार/रूड़की – भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम छापुर शेर अफगानपुर स्थित भोले बाबा ऑरेगेनिग डेरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी घी बनाने की सूचना पर छापेमारी की। हालांकि, टीम को फैक्ट्री में कोई प्रोडक्शन नहीं मिला, जिससे यह आशंका और बढ़ गई कि मिलावट की जानकारी सही हो सकती है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी योगेंद्र भंडारी और महिमानंद जोशी के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में फैक्ट्री के अंदर केवल खाली रैपर और डिब्बे पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह शिकायत मिली थी कि इस कंपनी में देसी घी में मिलावट की जा रही है।
छापेमारी के दौरान दो कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे, जिन्होंने अधिकारियों को बताया कि पिछले एक महीने से कंपनी में कोई प्रोडक्शन नहीं हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन को कागजात दिखाने के लिए निर्देशित किया।
योगेंद्र भंडारी ने कहा, “हम केंद्रीय जांच की प्रक्रिया में हैं और अपनी रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय टीम को भेजेंगे।
#FoodSafety #Raid #DairyFactory #Ghee #Inspection #RegulatoryAction #Complaint
#CentralInvestigation #Consumer #health #QualityControl #FoodSafetyDepartment