हरिद्वार बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना पांच दिन बाद खत्म, मुख्यमंत्री और प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद मानी बात

हरिद्वार: हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पिछले पांच दिनों से चल रहा किसानों का धरना सोमवार को समाप्त हो गया। किसानों की मुख्य मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की, जहां उन्हें सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा मिला।

मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत के बाद किसान धरना खत्म करने पर सहमत हो गए। इसके बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) खुद बहादराबाद पहुंचे और धरना स्थल पर किसानों से मुलाकात की। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि अब हर तहसील स्तर पर किसान दिवस का आयोजन होगा, जहां किसानों की समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान किया जाएगा।

स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर चल रहे विवाद पर डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी पर भी मीटर लगाने के लिए जोर-जबरदस्ती नहीं की जाएगी। पहले लोगों को जागरूक किया जाएगा, फिर जो स्वेच्छा से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहेंगे, उन्हीं के मीटर बदले जाएंगे।

इधर, बहादराबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश राठौर को लेकर किसानों में काफी नाराजगी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने पुष्टि की कि इंस्पेक्टर राठौर का ट्रांसफर चमोली कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री से बातचीत, प्रशासन के आश्वासन और थाना प्रभारी के ट्रांसफर के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, और प्रशासन द्वारा किसानों की मांगों को प्राथमिकता पर सुलझाने का आश्वासन दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here