चुनावी शांति में विस्फोटक साज़िश! दून पुलिस ने पकड़ी डायनामाइट से भरी कार

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। देहरादून के त्यूणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। इसी क्रम में 10 जुलाई 2025 को त्यूणी पुलिस ने HP नंबर की एक ऑल्टो कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से 5 पेटियों में रखा 125 किलो डायनामाइट, 2 डब्बे डेटोनेटर, एक लाल रंग की तार का रोल और नीली रंग की बत्ती का बंडल बरामद हुआ।

पुलिस ने जब वाहन सवार तीनों व्यक्तियों से इस विस्फोटक सामग्री को ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, तो वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उनके खिलाफ थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां और क्यों ले जाई जा रही थी।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसका उपयोग चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तो नहीं किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here