मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक, समयबद्ध कार्य पूरा करने की दी सख्त हिदायत।

0
12

देहरादून – आज सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो योजनाओं की लागत में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को आदेश दिया कि राज्य के सभी हेल्थ सेंटर, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जल्द से जल्द सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के लिए निर्देश जारी किए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने महानिदेशक शिक्षा को भी राज्य के सभी स्कूलों और होस्टलों में सोलर रूफटॉप पैनल लगाने का आदेश दिया।

मुख्य सचिव ने मातृत्व मृत्यु दर में वृद्धि वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मेटरनल डेथ ऑडिट कराने और इन क्षेत्रों में डॉक्टरों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, सीएस ने चम्पावत जिला चिकित्सालय के लिए पार्किंग निर्माण, डायग्नोस्टिक विंग और ओटी निर्माण हेतु सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी। यह कदम चिकित्सकीय सुविधाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है।

मुख्य सचिव ने उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने की योजना को भी मंजूरी दी। हरिद्वार जिले में रुड़की के उप जिला चिकित्सालय में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक और अन्य विकास कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

#ChiefSecretary #ExpenditureFinanceCommittee #TimelyCompletion #StrictInstructions #SolarRooftopPanels #HealthCenters #Hospitals #MedicalColleges #ChampaWatHospital #ConstructionApproval #MedicalFacilitiesExpansion

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here