प्रदेश में हाल ही में चुनाव हुए है और सत्ता पर भाजपा काबिज़ हुई है, लेकिन जैसा की सबको मालूम है चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से EVM को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे और कल के एम् सी डी चुनाव के नतीजे के बाद जिस तरह केजरीवाल ने सवाल उठाये उससे यह बात साफ़ है की हारने वाले प्रत्याशियो के पास इसके अलावा कुछ कहने को नहीं रह गया है.
लेकिन आज नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रदेश में EVM को लेकिन एक फैसला सुनाया है, जिसमे विकासनगर विधानसभा के सभी इवीएम सील करने को कहा गया है. राज्य सरकार से छह हफ्ते में जवाब भी माँगा गया है.
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नवप्रभात ने इस संबध में याचिका दायर की थी, इस सीट पर भाजपा के मुन्ना के चौहान ने जीत दर्ज की थी लेकिन नवप्रभात ने हार पर कहा था की यहाँ इवीएम से छेड़खानी हुई है.