Eternal Culture: हरिद्वार में भक्ति, सेवा और संस्कृति का संगम, सीएम धामी ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग!

Eternal Culture: हरिद्वार में संत परंपरा और सनातन संस्कृति को समर्पित आयोजन में सीएम धामी की उपस्थिति, सीएम धामी ने कहा-उत्तराखंड बना पहला राज्य जिसने समान नागरिक संहिता लागू की।

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सप्तसरोवर रोड स्थित श्री ब्रह्म निवास आश्रम, भूपतवाला में पूज्य सतगुरु लाल दास महाराज के 50वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सतगुरु के जीवन, शिक्षाओं और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य सतगुरु लाल दास महाराज ने आध्यात्मिकता, सेवा, सत्य और भक्ति के मार्ग पर लोगों को चलने के लिए प्रेरित किया। उनकी वाणी में अद्भुत प्रभाव और दृष्टि में भगवान बुद्ध जैसी करुणा थी। उन्होंने समाज को जोड़ने का कार्य किया और जीवन भर यह संदेश दिया कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की सनातन संस्कृति का विश्वभर में प्रचार-प्रसार हो रहा है। राज्य सरकार भी देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और विकसित करने के लिए सतत कार्य कर रही है। इस दिशा में ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे हरिद्वार का स्वरूप भी काशी और अयोध्या जैसा भव्य होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार डेमोग्राफी और सांस्कृतिक मूल्यों की सुरक्षा को लेकर पूर्णतः संकल्पबद्ध है। घृणित मानसिकताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है और राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करने के लिए देश में पहली बार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म की आड़ में वेश बदलकर ठगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विद्यालयों में श्रीमद्भागवत गीता की शिक्षा दी जाएगी और दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज़ की स्थापना की गई है।

इस अवसर पर महंत ललितानंद गिरी महाराज, पंजाब विधानसभा उपाध्यक्ष जय कृष्ण सिंह, हरियाणा के राज्यमंत्री राजेश नागर, विधायक मदन कौशिक, रुड़की मेयर अनीता देवी, दर्जा राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here