देहरादून – शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 30 दिसंबर तक 15,314 तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं। इनमें बाबा केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में सर्वाधिक 6482 श्रद्धालु पहुंचे। इसके अलावा, पांडुकेश्वर में 5104 तीर्थयात्रियों ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। गंगोत्री धाम के प्रवास स्थल मुखबा में 3114 श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन के लिए पहुंचे, वहीं यमुनोत्री धाम के प्रवास स्थल खरसाली में 614 तीर्थयात्रियों ने मां यमुना के दर्शन किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर को पंच केदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की थी। कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। बाबा केदारनाथ और मद्महेश्वर की डोली शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो चुकी है, जहां आगामी छह महीनों तक श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
बीते सोमवार को 518 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, जबकि पांडुकेश्वर में 364 तीर्थयात्रियों ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। मुखबा में 18 और खरसाली में 8 श्रद्धालु पहुंचे।
सरकार और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं, और ठंड से बचाव के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।
#CharDham #WinterYatra #Kedarnath #Badrinath #Gangotri #Yamunotri #UttarakhandYatra #OmkarehswarTemple #Pilgrims #DevotionalJourney #PanchKedar #Uttarakhand #WinterPilgrimage #KedarnathYatra #PilgrimageDestinations