बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार….

हरिद्वार : उत्तर प्रदेश के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट चलाने के लिए एक कार में बहादराबाद की ओर आ रहे हैं। इसके बाद एसओ नरेश राठौड़ और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार ने टीम के साथ कोर कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया। जब पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी को मोड़ दिया और भागने की कोशिश की। पुलिस ने कार का पीछा किया और जैसे ही आरोपी ने गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायर किया, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। दूसरे आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान जुल्फिकार, निवासी सुल्तानपुर लक्सर के रूप में हुई, जबकि गिरफ्तार आरोपी नसीम, निवासी लक्सर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 रुपये के नकली नोट और एक तमंचा, साथ ही खोखा कारतूस बरामद किया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और वे पहले भी कई मामलों में शामिल रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here