लालतप्पड़ में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, एक मौके से फरार

कल देर रात लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।

लालतप्पड़ में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इलाके से गुजरने वाले हैं। लालतप्पड़ बैरियर पर रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश मौके से जंगल की ओर फरार हो गया।

दो गिरफ्तार जबकि एक बदमाश फरार 

घायल बदमाशों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति तथा मामले की जानकारी ली।

दून अस्पातल के सामने हुई फायरिंग के हैं आरोपी

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई हालिया फायरिंग के मुख्य आरोपी हैं। दोनों के खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में हत्या के प्रयास का अभियोग दर्ज है। मौके से पुलिस ने एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान (25 वर्ष) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड, करनपुर देहरादून तथा शानू (23 वर्ष) पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर देहरादून के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here